वालंटियरों ने किया डिजीटल प्रोग्राम के बारे में जागरूक
पठानकोट कॉलेज ऑफ एजुकेशन में एनएसएस कैंप के तीसरे दिन ¨प्रसिपल रु¨पदर कौर की अध्यक्षता में आयोजित कैंप के दौरान गांव मामून में सेमिनार का आयोजन किया गया।
कैंप के दौरान एनएसएस वालंटियर्स ने लोगों को बैंक अकाउंट कैसे खोला जाए और डिजिटल इंडिया के अंतर्गत एटीएम कार्ड, स्वाइप मशीन की उपयोगिता के बारे में बताया। इस मौके पर चेयरमैन डॉ. सुभाष महाजन ने मुख्यरूप से शिरकत कर लोगों को बताया कि भारत सरकार द्वारा उठाया गया नोटबंदी का कदम अहम है। इससे देश की अर्थव्यवस्था को काफी फायदा होगा।
देश की प्रगति में नोटबंदी अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में विद्यार्थियों को देश के आर्थिक मामलों की जानकारी होनी बेहद जरूरी है। युवा ही देश का भविष्य है और यदि इन्हें हर प्रकार की जानकारी होगी तो यह देश के विकास में बढ़-चढ़कर योगदान दे सकेंगे। इस मौके पर एनएसएस ओफिसर हरप्रीत कौर एवं सहायक प्रोफेसर ऊषा शर्मा मौजूद थे।
SOURCE: goo.gl/V3zvI1