पिछले एक सप्ताह से शहर का वार्ड नंबर 49 सुर्खियों में छाया हुआ है। पिछले सप्ताह वाटर-सप्लाई में खराबी और रविवार को ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण पचास से अधिक परिवारों को सारी रात अंधेरे में बितानी पड़ी।
लाइट न होने के कारण घरों में सो पाना मुश्किल हो रहा था जिसे देखते हुए कई परिवारों ने रात को भरोली जंक्शन स्टेशन का सहारा लिया तो कईयों ने साथ लगते वार्ड नंबर 46 स्थित बाबा कैलू मंदिर में जाकर रात गुजारी।
सुबह पानी की सप्लाई न होने के कारण वही सिलसिला जारी रहा जिस कारण कई अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज पाए। खाना बनाने तक पानी न होने के कारण लोगों ने मंदिरों, रेलवे कॉलोनी व स्टेशन से पानी भर कर काम चलाया जिस कारण उनकी दिनचर्या बुरी तरह से प्रभावित हुई। हालांकि, रात भर वार्डवासी बिजली कर्मचारियों के साथ संपर्क में लगे रहे परंतु लाइट ठीक नहीं हो पाई। गुस्साए वार्डवासियों ने पावरकॉम के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर अपनी भड़ास निकाली।
वार्डवासी किरण कुमार, अरुण कुमार, रॉकी, अनिल कुमार, शशी, मंगल दास, अश्वनी कुमार, बब्बू, शिवम, संकेत, पम्मा, सुरेश कुमार, गांधी लाल, नरेश कुमार आदि ने बताया कि रविवार की सायं 4 बजे के करीब ट्रांसफार्मर खराब हो गया। ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण सायं के वक्त पानी की सप्लाई नहीं हो पाई। ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद कुछेक लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क कया और आगे से जबाव मिला कि एक तो वैसे ही रविवार है और दूसरा जो कर्मचारी ड्यूटी पर थे उनकी डयूटी ऑफ हो गई है।
इसके बाद लोगों ने रात 7 बजे के बाद वार्ड पार्षद शालू भट्टी से संपर्क किया परंतु रात भर लाइट नहीं आ सकी। मजबूरन लोगों को प्लेटफार्म और साथ लगते वार्ड नंबर 46 में बने मंदिरों में बितानी पड़ी।
वार्ड नंबर 49 की पार्षद शालू भट्टी का कहना था कि रात 8 बजे उन्हें ट्रांसफार्मर की खराबी के बारे में पता चला। विभागीय अधिकारियों से बात की लेकिन, कर्मचारियों की डयूटी ऑफ होने की वजह से हल नहीं हो पाया। सुबह 10 बजे कार्यालय में जाकर एसडीओ के समक्ष ही जेई व उनके साथ लाइनमैन को वार्ड में भिजवाया और दोपहर तीन बजे तक ट्रांसफार्मर को ठीक करवाकर लाइट शुरू करवा दी गई।