वायस ऑफ पंजाब के तेजवंत किट्टू के पठानकोट पहुंचने पर आज व्यापार मंडल मामून के प्रधान संजीव महाजन तथा अन्य सदस्यों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। वह अपनी डलहौजी यात्रा पर आए हुए थे।
इस दौरे के दौरान तेजवंत किट्टू अपने पारिवारिक मित्र विक्रम महाजन के घर भी थोड़ा समय रूके। मालूम हो कि संगीत निर्देशन में कई नामी गायक गीत गा चुके हैं
जिसमें रोशन ¨प्रस, रविन्द्र ग्रेवाल, बलकार सिद्धू इत्यादि ने अपनी खास प्रस्तुतियां दी है। दैनिक जागरण से बात करते हुए किट्टू ने कहा कि वह आगामी सप्ताह लंदन जाकर अंग्रेजी बैंड के साथ मिल कर पंजाब ट्रोनिक्स बनाने जा रहे हैं।
उनके साथ लोक निर्माण अधिकारी अरूण कुमार, बसुंदरा, रेखा, आयुशी, केश्वी, अरूषी, मंत्रुज्य, मीनाक्षी महाजन, मंजू, अर्थव, मंथन, तारिश इत्यादि भी उपस्थित थे।