वकील प्रशांत भूषण की ¨नदा की

मामून मार्केट में राष्ट्रीय ¨हदू सेना की ओर से एक विशेष बैठक का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष रजनीश कालू की अध्यक्षता में किया गया। इसमें राष्ट्रीय चेयरमैन जोगिन्द्र पाल बिट्टा विशेष तौर पर उपस्थित हुए।

वरिष्ठ उपप्रधान पंजाब सुरिन्द्र महाजन ने कहा कि पिछले दिनों वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण नेता स्वराज पार्टी ने जो भगवान श्री कृष्ण पर अपमान जनक टिप्पणी की हैं, वह उसकी कड़े शब्दों में ¨नदा करते हैं।

उन्होंने कहा कि वकील प्रशांत भूषण ने भगवान श्री कृष्ण की तुलना रोमियों से कर ¨हदुओं की भावनाओं को आहत किया हैं।

राष्ट्रीय ¨हदू सेना ने प्रशांत भूषण के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने की उचित कारवाई की मांग की हैं। इस मौके पर जिला प्रधान अशोक सलारिया, युवा नेता सन्नी खजुरिया, शिवदेश ¨सह, अनिल रामपाल, रोहनी खजूरिया, बब्बू जम्बाल, पप्पी भगत, मुलख राज, शाम लाल शर्मा, लक्की महाजन, दलबीर आदि मौजूद थे।

1 thought on “वकील प्रशांत भूषण की ¨नदा की”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *