लो जी, फड़ लेया स्मगलर, हुण फोटो करा लइए

थानाडिवीजननं.1 पुलिस द्व‌ारा शराब की 10 पेटियो के साथ पकड़े गए मात्र एक व्यक्ति को लेकर थाना प्रभारी समेत 11 पुलिस कर्मी मीडिया में फोटो लगवाने के लिए काफी उत्सुक दिखे। शराब की 10 पेटियों के साथ पकड़े गए एक व्यक्ति के साथ फोटो करवाने के लिए 11 पुलिस कर्मचारी इक्ट्‌ठे हो गए और एक-दूसरे को यही कहते नजर आए कि आजो पेई सारे ही आजो, असी शराब फड़ी ए, फोटो ता बनदी ए।

इस अवसर पर एसएचओ डिवीजन नंबर-1 हरकृष्ण सिंह ने बताया कि पुलिस ने खड्‌डी पुल के पास नाके के दौरान कार सवार वरुण निवासी भदरोआ से 10 पेटियां शराब की पकड़ी है।

पकड़े व्यक्ति के साथ थाना प्रभारी समेत 11 पुलिस कर्मी फोटो खिचवाते।

SOURCE: goo.gl/kUF7i4

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *