लोगों को समस्याओं से दिलाई जाएगी राहत

हलका भोआ के गांव जकरौर में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ठाकुर करतार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किाय गया। जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर भोआ हलका के विधायक जोगिन्द्र पाल ने शिरकत की।

जिनका ग्रामीणों एवं कांग्रेसी कार्यकत्र्ताओं की ओर से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक जोगिन्द्र पाल की ओर से लोगों को पेश आ रही समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता करतार सिंह ने बताया कि उनके गांवों में कुछेक लोगों के ए.सी लगे हुए है, जबकि गांव में एकमात्र ही बिजली का ट्रांसफार्मर है और उक्त ए.सी चलने के कारण रात्रि के दौरान लोगों के घरों की बोल्टेज काफी कम हो जाती है।

जिससे उनके घरों के बिजली उपकरण भी नही चल पाते। इतना ही नही उक्त ए.सी के कारण प्रतिदिन ट्रांसफार्मर से एक फेस भी खराब हो जाता है। उन्होंने आगे बताया कि गांव में वाटर सप्लाई विभाग द्वारा बनाई ही वाटर टैंकी भी सफेद हाथी बनी हुई है। जिसके चलते लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नही हो पा रहा है।

उन्होंने विधायक जोगिन्द्र पाल को बताया कि गांव में विकासोन्मुखी कार्यों को लेकर करीब एक करोड़ रुपए फंड आया है, लेकिन सरपंच द्वारा उक्त फंडों से गांव में बहुत कम विकास करवाया गया है। उन्होंने कहा कि गांव में मनरेगा स्कीम के तहत सिर्फ कागजों में ही कार्य किए गए है तथा जिन जॉब कार्ड होल्डरों का नाम मनरेगा में डाला गया है,उन्होंने काम तो कोई किया नही,बल्कि उन्हें मात्र 200-300 रुपए दिए जा रहे है।

इस अवसर पर विधायक जोगिन्द्र पाल ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान करके उन्हें राहत दिलाएगी तथा उनके गांव में युद्घस्तर पर विकास कार्य करवाऐं जाएंगे। इस अवसर पर उद्योगपति व कांग्रेसी नेता पंकज महाजन, प्रेम चंद,भगवान सिंह, बलवीर सिंह, गुरबचन सिंह, सतिन्द्र सिंह, रत्न पाल, नरविजय सिंह, बोबी राणा, सोमराज, बलवान सिंह, राजकुमार इत्यादि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *