पंजाब कानूनी सेवाएं अथॉरिटी चंडीगढ़ के दिशा निर्देशों पर जिला कानूनी सेवाएं एथोरटी पठानकोट की ओर से सोमवार को जागरूकता मुहिम शुरू की गई जिसमें लोगों को निशुल्क कानूनी सहायता की जानकारी देने के लिए एक जागरूकता वैन को जिला एवं सैशन जज कम चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं एथोरटी तेजविन्द्र ¨सह ने कोर्ट काम्पलेक्स मलिकपुर से हरि झंडी दिखाकर रवाना किया।
जानकारी देते हुए तेजविन्द्र ¨सह जिला तथा सैशन जज ने बताया कि पठानकोट में प्रथम बार जागरूकता वैन चलाई गई है जोकि आने वाले 15 दिनों में जिला पठानकोट के गांव बेडिया, छन्नी शहर, अत्तेपुर, झंडपुर, कलेशर, बनीलोधी, पंजोर, चंडीगढ़, हरिवासपुर, रायपुर, बकनौर, नारायणपुर, तारागढ़, बैगोवाल, गुडा, राजपुरा, थरियाल, बमियाल, धनवाल, सोफी चक्क, कोटली, डडवां, खोह, मंगनी, दरसोपुर, नाजोचक्क, पंजूपुर, अकालगढ़, मैरा, बड़ोई, रानीपर, मुतफर्का, धीरा,डेयरीवाल,लाडोचक्क,घरोटा,मुट्ठी,मनवाल,जनियाल, मस्तपुर, बुंगल, बधानी आदि गांवों में पहुंच कर लोगों को निशुल्क कानूनी सहायता संबंधी जानकारी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त हर रोज दो एडवोकेट तथा पैरा लीगल वलंटियर भी इस वैन में मौजूद रहेंगे तथा लोगों को कानूनी सहायता संबंधी जानकारी देंगे।
उन्होने बताया कि इस वैन के माध्यम से जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी, पठानकोट की ओर से मुहैया करवाई जाने वाली निशुल्क लीगल सर्विसेज, चाइल्ड लेबर एक्ट, जुवेनाइल जस्टिस एक्ट,एमएसीटी एक्ट तथा अन्य कानूनी सहायता संबंधी जानकारी दी जाएगी ।
8 जुलाई को जिला पठानकोट में लगाई जाने वाली लोग अदालत संबंधी भी लोगों को जागरूक किया जाएगा।
इस मौके पर सहायक लोक संपर्क अधिकारी राम लुभाया तथा बार ऐसोसिएशन पठानकोट के सदस्यों के अतिरिक्त अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।