लोगों का प्रदर्शन

सोमवार को गांव भरोली कलां सहित कई गांवों में बिजली सप्लाई प्रभावित रही। बिजली बंद रहने के कारण जहां सुबह पढ़ाई करने वाले बच्चों को दिक्कत पेश आई, वहीं पानी की सप्लाई न होने के कारण लोगों की दिनचर्या बुरी तरह से प्रभावित हो गई।

गुस्साए लोगों ने पावरकॉम पर आए दिन बिना वजह बिजली बंद करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। इतना ही नहीं लोगों ने विभाग को लगाए जा रहे अघोषित कटों का शीघ्र समाधान करने की बात कही। ऐसा न करने पर पावरकॉम कार्यालय का घेराव करने के लिए चेताया।

प्रदर्शनकारी साहिल शर्मा, विक्की लाला, वरुण कुमार, कुलदीप कुमार, सेठी, हरि राम, मघर ¨सह आदि ने बताया कि अंधेरी अभी पठानकोट में होती है पावरकॉम की ओर से बिजली का कट पहले लगा दिया जाता है। विगत दो माह से गांव भरोली कलां, भरोली खुर्द, रघुनाथ कॉलोनी, छोटी नहर एरिया के लोगों को ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि अभी सर्दियों के सीजन में बिजली की डिमांड भी कम होती है उसके बावजूद बिजली कट लगाने की बात समझ से परे हैं। उन्होंने कहा कि विगत दिनों भी 36 घंटे इन क्षेत्रों बिजली बंद रही थी जिस कारण लोगों को पानी से लेकर अन्य कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ा था। अब, जबकि पढ़ाई का सीजन है और बच्चे सुबह उठ कर अपनी पढ़ाई कर रहे हैं ऐसे में सप्ताह में दो से तीन बार विभाग की और से बिजली कट लगा दिया जाता है। इससे जहां बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है वहीं पीने वाले पानी की सप्लाई भी बुरी तरह से ठप्प हो जाती है।

उन्होंने कहा कि सुबह पानी की सप्लाई न होने के कारण जहां लोगों की दिनचर्या प्रभावित होती है, वहीं दिन भर गृहिणियों का कामकाज भी प्रभावित रहता है। गांववासियों ने विभागीय अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि अगर समस्या का स्थायी समाधान न किया तो वह बिजली बोर्ड कार्यालय का घेराव करेंगे।

उधर, इस संदर्भ में जब पावरकॉम मलिकपुर सब डिवीजन के एसडीओ अश्वनी कुमार से बात की तो उनका कहना था कि बीती रात्रि गांव मकीमपुर के पास एक पेड़ मेन लाइन पर गिर गया था जिस कारण दिक्कत आई।

उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से अघोषित कट नहीं लगाया जा रहा और जब तक बच्चों के पेपर चलेंगे तब तक कोशिश की जाएगी लोगों को समस्या का सामना ना करना पड़े। इस दौरान यदि कहीं थोड़ी बहुत कमी है तो उसे दिन के वक्त ही रिपेयर कर लिया जाएगा, ताकि गर्मियों के मौसम में लोगों को बिना किसी समस्या के निर्विघ्न बिजली सप्लाई दी जा सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *