रोहतक गैंगरेप का मामला ठंडा नहीं 7 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी की हद पार कर दी

रोहतक गैंगरेप का मामला ठंडा नहीं हुआ था कि 7 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी की हद पार कर दी गई। उसके प्राइवेट पार्ट से सिक्के और पत्थर मिले हैं। घटना हरियाणा के यमुनानगर की है। सरकार चाहे कितने भी हैवानों को फांसी के तख्ते पर चढ़ा दे, मगर देश में अभी भी हवस के भूखे कई दरिंदे खुलेआम घूम रहे हैं।

ऐसे ही एक हैवान की नजर 7 साल की मासूम बच्ची पर पड़ गई और उसके बाद इस दरिंदें ने जो हरकत की उसे देख शायद शैतान भी शर्म से अपना सिर झुका लें। जांच के दौरान बच्ची के प्राइवेट पार्ट से डॉक्टरों को माचिस की तीली, सिक्के, रूई और पत्थर के 5 टुकड़े मिले हैं।
घर के बाहर से खेल रही थी बच्ची कि उठा ले गया

यमुनानगर में सात साल की बच्ची से रेप
वारदात उस समय की है, जब बच्ची तीर्थनगर कॉलोनी में अपने घर के बाहर खेल रही थी। आरोप है कि पड़ोस में ही रहने वाला एक युवक बच्ची को बहला-फुसला कर एक सुनसान जगह पर ले गया और वहां उसने बच्ची के साथ गलत काम किया।

मगर जैसे-तैसे बच्ची उससे छूटकर भाग निकली और उसने घर पहुंचकर अपनी मां को आप बीती सुनाई। बच्ची की हालत धीरे-धीरे बिगड़ती जा रही है जिसके बाद चिकित्सकों ने उसे पी.जी.आई. चंडीगढ़ रैफर कर दिया है। फिलहाल बच्ची जिंदगी के लिए मौत से संघर्ष कर रही है।

सदर थाने के एसएचओ नरेश कुमार ने बताया कि बच्ची की मां की शिकायत पर तुरन्त मामला दर्ज कर आरोपी को मंगलवार देर शाम बाड़ी माजरा से गिरफ्तार कर लिया गया है। अब उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है, ताकि इस वारदात से जुड़े सभी पहलू कोर्ट के समक्ष रखे जा सकें। घटना छह दिन पहले की है। मामला रविवार को सामने आया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *