जिला ट्रांसपोर्ट विभाग पठानकोट की ओर से रोड सेफ्टी सप्ताह पर सेमिनार एवलन गर्ल्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल पठानकोट में जिला ट्रांसपोर्ट अधिकारी सरदार जसवंत ¨सह ढिलों की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें जिलाधीश अमित कुमार विशेष रूप से उपस्थित हुए।
इस मौके पर जिलाधीश ने ने कहा कि जिले में 9 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक रोड सेफ्टी सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमें विभिन्न स्थानों पर प्रोग्राम आयोजित कर ट्रैफिक नियमों से लोगों को जागरूक करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम सभी को चाहिये कि प्रत्येक व्यकित शहर में लगने वाले ट्रैफिक जाम से मुक्ति पाने के लिये अपना सहयोग दें।
ऐसा तभी हो सकता है जब हम सभी जिम्मेवार बनें तथा ट्रैफिक नियमों की पालना करें। इस मौके पर जिला नोडल अफसर स्वीप नरेश महाजन ने लोगों को निडर होकर तथा बिना किसी दबाव के अपने मत का प्रयोग करने के लिए शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सैकेंडरी राजेश कुमार, प्रिंसिपल मंजीत मल व अन्य अधिकारी भी।
SOURCE: goo.gl/09VUgB