डमटाल रोशन बाडी बिल्डर के समीप राष्ट्रीय मार्ग पर खड़े एक टिपर से देर रात्रि पीछे से कार के टकराने से पांच लोग घायल हो गए, जिसमें एक की हालत गंभीर हैं।
ट्रैफिक पुलिस के हवलदार संत राम ने बताया कि कार पठानकोट से डमटाल की तरफ आ रही थी। राष्ट्रीय मार्ग पर कई दिनों से खराब खड़े एक टिपर से टकरा गई। घायलों की पहचान चरणजीत ¨सह निवासी दीनानगर, राहुल, पवन, सुखपाल, अनिल निवासी पठानकोट के रूप में हुई हैं। इनमें चरणजीत की हालत नाजुक बताई जा रही हैं।