पठानकोट| डॉ.सुदीप मेमोरियल चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन को जीआरपी ने एक लावारिस बच्ची सौंपी है। ट्रस्ट चेयरमैन एसपी शर्मा ने बताया कि उक्त बच्ची शारीरिक मानसिक रूप से अक्षम है और अपना घर परिवार के बारे बता पाने में असमर्थ है। लड़की को एसडीएम के समक्ष भी पेश किया गया। अब उसे अमृतसर स्थित आश्रम में शिफ्ट किया जाएगा।
SOURCE: goo.gl/0ha60F