धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे एक भगोड़े को पीओ स्टाफ की ओर से धर दबोचा गया है। आरोपी की पहचान महिन्द्र ¨सह पुत्र बलवंत ¨सह निवासी भवानीगढ़ जिला संगरूर के रूप में हुई है।
एएसआइ सुरिन्द्र मोहन ने बताया कि वर्ष 2014 में शिकायतकर्ता प्रीतम ¨सह पुत्र बंता ¨सह निवासी गांव कुठेड़ ने पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपी म¨हद्र की ओर से उसके बेटे को रेलवे में नौकरी दिलाने हेतु 6 लाख रुपये लिए गए थे, पर आरोपी ने उसके लड़के को अभी तक नौकरी पर नहीं लगवाया तथा न ही उसके पैसे वापस किए।
जिसके चलते पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर आरोपी पर कार्रवाई करते हुए उसकी गिर तारी हेतु कई बार रेड की, परन्तु आरोपी पुलिस की गिर त में नही आया।
इसके चलते पुलिस ने आरोपी कि गिर तारी हेतु अदालत का सहारा लिया तथा अदालत द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी करवा दिया पर जब फिर भी आरोपी काबू नही आया तो अदालत ने 01-06-16 को उसे भगौड़ा करार दे दिया। पी.ओ स्टाफ ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त आरोपी को भवानीगढ़ जिला संगरूर से गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया। जहां अदालत ने उसको दो दिन के रिमांड पर भेज दिया है।