यात्रियोंकी घटती संख्या से चिंतित रेलवे टिकट की होम डिलेवरी सेवा शुरू करने जा रहा है। आईआरसीटीसी की पे ऑन डिलिवरी स्कीम के तहत यात्रियों द्वारा नेट पर बुक किए गए टिकट की रेलवे होम डिलेवरी करेगा। इस स्कीम की खासियत यह है कि टिकट हासिल करने के बाद यात्रियों को रेलवे किराया भुगतान करना होगा।
सीएमआई राजेन्द्र लौ ने बताया कि गत दिनों फिरोजपुर मंडल रेलवे के मंडल वाणिज्यिक अधिकारी रजनीश श्रीवास्तव ने इस संबंधी घोषणा की है। उसमें बताया कि पांच हजार रुपए तक की टिकट बुक करवाने पर यात्रियों से 90 रुपए इससे अधिक की धनराशि वाले टिकट पर 120 रुपए का अतिरिक्त खर्च लिया जाएगा। रेलवे द्वारा टिकट की डिलवरी स्पीड पोस्ट डाक द्वारा की जाएगी। डिलवरी होने की स्थिति पर टिकट रद्द हो जाएगा।
टिकट डिलिवर होने के बाद करना होगा भुगतान
यात्रीआईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर अपना टिकट अपनी सुविधा के अनुरूप बुक कर सकेंगे। हालांकि पहले भी इस तरह से यात्री टिकट बुक करते रहे हैं, लेकिन उन्हें इसका भुगतान तुरंत ही करना होता था, जिसकी प्रक्रिया में समय लगता था और नेट की स्पीड कम होने के चलते यात्रियों को उनकी मनचाही सीट तारीख पर सीट मिलने से पहले किसी और के नाम बुक हो जाती थी। नई स्कीम के तहत यात्री टिकट आसानी से बुक कर लेगा और भुगतान उसे बाद में करना होगा।