डलहौजी रोड स्थित प्रसिद्ध श्री शनिदेव मंदिर से मणिमहेश यात्रियों के लिए बसौली में लगने वाले लंगर के लिए समूह सदस्यों ने प्रवक्ता मनमोहन काला के नेतृत्व में ट्रक रवाना किया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मनमोहन काला ने बताया कि ब्रह्मलीन महंत शाम गिरी जी याद में तथा महंत ज्ञान गिरी की देखरेख में लंगर हेतु राशन सामग्री रवाना की गई है।
इस लंगर में मणिमहेश जाने वाले यात्रियों को भोजन के अलावा अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस अवसर पर राम, महिन्द्र, पंडित शिव दत्त, अजय, सन्नी, बबलू, शेरा, सोनी इत्यादि उपस्थित थे।