जागरण संवाददाता, पठानकोट : पठानकोट- जम्मूतवी रेल सेक्शन पर पड़ते कस्बा माधोपुर के पास जीआरपी को एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। शव की पहचान न हो पाने की वजह से उसे पहचान के लिए सिविल अस्पताल पठानकोट के शवगृह में रखा गया है। ये जानकारी जीआरपी पठानकोट के एएसआइ हरजीत ¨सह ने दी।
उन्होंने बताया कि दोपहर को जीआरपी कठुआ के हेड कांस्टेबल बलवंत ¨सह को किसी ने सूचना दी कि रावी दरिया के पास झाडि़यों में एक शव पड़ा है। जीआरपी कठुआ ने देखा कि यह एरिया पठानकोट थाना के अधीन आता है और इसकी सूचना दी। सूचना के बाद पठानकोट की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि मरने वाला रेलवे पुल से नीचे झाडियों में गिरा और इसी दौरान उसकी मौत हो गई। शव पिछले तीन- चार दिनों का लगता है। मरने वाले की आयु 40 से 45 वर्ष के बीच लगती है। शव को पहचान के लिए सिविल अस्पताल के शव गृह में 72 घंटों के लिए रखा है। अगर 72 घंटो तक पहचान नहीं होती तो उसका सरकार तौर पर संस्कार करवाया जाएगा।
bad news