रामलीला मंचन के उपलक्ष्य में झंडा स्थापित

पठानकोट | रामाकृष्णा नाटक क्लब की ओर से प्रधान ठाकुर शमशेर सिंह के नेतृत्व में प्रीतनगर में झंडा पूजन किया गया। चेयरमैन नेकराम ने बताया कि उनकी क्लब पिछले 35 वर्षो से रामलीला का मंच करती रही है। क्लब सदस्यों द्व‌ारा महावीर बजरंग बली की झांकी के साथ-साथ ढोल की थाप पर नाचते गाते राम नाम जाप करते रामलीला स्थान पर झंडा स्थापित किया गया। इस मौके पर वाइस प्रधान संजीव कश्यप, सुरिंद्र कुमार, प्रीतपाल, प्रवीण, दर्शन कुमार, रमेश कुमार, हरजिंद्र सिंह, अजय, राजेश, बंटी, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

SOURCE: goo.gl/vxQuWl

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *