पंजाब कायाकल्प योजना प्रतियोगिता में नंबर वन का खिताब पाने वाले पठानकोट सिविल अस्पताल की नजर अब राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रतियोगिता (क्वालिटी इंश्योरेंस) पर है।
देश भर के सरकारी अस्पतालों के बीच होने वाली राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रतियोगिता के लिए सिविल अस्पताल को अब हजारों प्वाइंटों पर कड़ी मेहनत करनी होगी। इसकी तैयारियों में अस्पताल प्रबंधन पूरी तरह से जुट गया है।
इस संबंधी नई और टफ गाइड लाइन देने के लिए वीरवार को चंडीगढ़ से आई तीन सदस्यीय जांच टीम सिविल अस्पताल पठानकोट पहुंची।
टीम की प्रमुख जांच अधिकारी एवं एडिशनल डायरेक्टर सेहत सेवाएं चंडीगढ़ डॉक्टर परविन्द्र पाल कौर ने अपने जांच सदस्यों के के साथ एसएमओ सहित अस्पताल के विभन्न विभागों के स्टाफ इंचार्जों से बैठक की। इसके बाद करीब दो घंटे तक अस्पताल की इमरजेंसी, ट्रामा सेंटर सहित विभिन्न विभागों की दो घंटे तक बारीकी से जांच की ताकि अप्रैल की 20,21,22 तारीख को फाइनल जांच के लिए पहुंचने वाली राष्ट्रीय टीम द्वारा अधिक से अधिक अंक लेकर देश के स्वस्थ अस्पतालों में पठानकोट को जोड़ा जा सके। इस मौके पर हेल्थ डायरेक्अर हुसन लाल भी खास तौर पर मौजूद रहे।