राइ¨जग स्टार स्कूल का वार्षिक परिणाम घोषित
संवाद सहयोगी, पठानकोट : राइ¨जग स्टार माडर्न स्कूल में ¨प्रसिपल नीलम दीवान की अध्यक्षता में वार्षिक परीक्षा परिणाम में उतीर्ण रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इसमें स्कूल के चेयरमैन दीवान चंद शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। इसमें रिश्व मेहरा, जयंत, मनीषा, समायरा, परिधी, आईशी, कुनाल, पूजा, वोविका, उदय, सुनाली, अमन, राघव, राधिका, जतिन, गुरप्रीत, राधिका आदि स्टूडेंट्स को अच्छे अंक आने पर विशेष सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर गुरप्रीत, तमन्ना, शिवानगी नीतू, पायल, मीनाक्षी, मन्नी, नीतू, सोनिया, भारती, मोनिका, पूनम आदि मौजूद रहे। – See more at: http://www.jagran.com/punjab
Es mahine sare bache dare te sehme hunde hai