रक्तदान दान है महादान

चतपूर्णी मेडिकल एवं अस्पताल बुंगल में रक्तदान कैंप का आयोजन कॉलेज की सीईओ सोनिया सच्चर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

इसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्वर्ण सलारिया उपस्थित हुए। उन्होंने रक्तदान कैंप का शुभारंभ किया। कैंप के दौरान 15 नौजवानों ने रक्तदान किया।

स्वर्ण सलारिया ने कहा कि रक्तदान महादान है इसलिए हर व्यक्ति को रक्त दान करना चाहिए।

इस अवसर पर एमए डॉ. जंगराल, डीएमएस डॉ. दीपांशु बक्षी, डॉ. गुरपाल ¨सह, डॉ. हयात, डॉ. रफीक, डॉ. अक्षय चारख, डॉ. मंजूर अहमद, डॉ. जसटीना विलयम, डॉ. साहिल निजावन आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *