यूथ क्ल्ब गांव बलसूआ ने करवाया क्रिकेट टूर्नामेंट

यूथ क्ल्ब गांव बलसूआ की ओर से दूसरे वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मनिदर मैरा की अध्यक्षता मे किया गया।

जिसमे मुख्य मेहमान के रूप मे थाना कानवां प्रभारी सुदेश शर्मा और उनके साथ विशेष रूप मे समाज सेवक डा. जीवन कुमार उपस्थित हुए। जिन्होंने रिबन काटकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।

क्लब प्रधान मनिंदर मैरा ने बताया कि टूर्नामेंट का पहला मैच पठानचक्क व बलसुआ के बीच हुआ। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पठानचक्क ने 10 ओवरों मे 6 विकेट खोकर 98 रन बनाए। जिसके जवाब मे उतरी बलसुआ की टीम ने मात्र 9.2 ओवरों मे 2 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इस दौरान क्लब सदस्यों की ओर से मुख्य मेहमान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एएसआई हरजिन्द्र ¨सह, मंगत राम, अभि चौधरी, मनदीप ¨सह, शम्मी, प्रदीप कुमार, सन्नी, विक्की, रिशी, बब्बू आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *