युवती के साथ छेड़छाड़, भगोड़ा गिरफ्तार

पठानकोट | लड़कीसे छेड़खानी अश्लील हरकतें करने के आरोप में फरार चल रहे भगोड़े को पीओ स्टाफ ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सुरजीत कुमार निवासी बेदी बजरी कंपनी का रहने वाला है। पीओ स्टाफ इंचार्ज एसआई लखविंद्र एएसआई सुरिंद्र मोहन ने बताया कि ज्योति देवी निवासी न्यू कालोनी ने 4-1-2014 को बयान दर्ज करवाए थे कि वह अपने घर से अकेली कमरे में टेलीविजन देख रही थी। इस दौरान सुरजीत कुमार उनके घर गया और कमरे अंदर आकर उसके साथ छेड़खानी करने लगा। लड़की के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्‌ठा हुए और आरोपी से लड़की को छुड़वाया। इसके बाद मामला कोर्ट में जाने के बाद व्यक्ति को जमानत मिल गई। उसके बाद व्यक्ति ने सजा के डर से अदालत में आना बंद कर दिया। अदालत ने व्यक्ति को हाजिर के लिए वारंट भी भेजे, लेकिन व्यक्ति फिर भी अदालत में हाजिर नहीं हुआ। अदालत ने 22-8-16 को व्यक्ति को भगोड़ा घोषित कर दिया। पीओ स्टाफ ने फरार चल रहे सुरजीत को पकड़ लिया।

SOURCE: goo.gl/8BPYIQ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *