आज शिवसेना पंजाब की एक बैठक जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें विशेष रूप से पंजाब उपप्रधान नरोत्तम मन्हास ने शिरकत की।
इस मौके पर उक्त नेताओं ने पार्टी का विस्तार करते हुए मोहनलाल मुंशी को सुजानपुर का सिटी प्रधान नियुक्त किया, जिसके तहत मोहनलाल को अपनी सुजानपुर कार्यकारणी चुनने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई। नवनियुक्त शहरी प्रधान मोहनलाल ने युवाओं से नशे को त्यागने और हिन्दुत्व को जगाने की अपील करते हुए हुए एक स्वच्छ समाज बनाने को कहा।
इस मौके पर बब्बू ठाकुर, बिट्टा ठाकुर, हैप्पी कोहली, विजय कुमार, मास्टर प्रभात, राजू, अब्बू जस्त्रोटिया, विक्की, करण, अंकुश, जनकराज, केशव, राजू, भारत भूषण, लवकेश कुमार, गोरू, प्रशोत्तम लाल, मुकुल मेहरा, लव कुमार, वरुण राजपूत, मंदीप, राहुल, विकास पठानिया, आकाशदीप, गगनदीप आदि मौजूद थे।