मेरे वतन के लोगो, जरा आंख में भर लो पानी..

किडजीऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में चेयरमैन इंजीनियर गगन सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम करवाया गया। इसमें स्कूल के बच्चों की ओर से रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया।

बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाए जिसमें ‘नन्हा-मुन्ना राही हूं, देश का सिपाही हूं, मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी, ये मेरा इंडिया आई लव माई इंडिया, मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती आदि गीतों पर कोरियोग्राफी पेश की।

बच्चों ने नाटक, स्किट्स भी पेश की। स्कूल प्रबंधन ने कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रोत्साहित किया। को-आर्डीनेटर डोली ठाकुर और चेयरमैन इंजीनियर गगन सिंह ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को ईनाम दिए। इस अवसर पर जीतू, रजनी, ममता, लखविन्द्र, दीपिका, बॉबी, रितु,सुनीता, पूनम, अनु ,गायत्री, मानिक, रजनी भी मौजूद रहे।

हिमशिखा स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले बच्चे स्कूल प्रबंधन।

SOURCE: goo.gl/ykXKWZ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *