मेयर को साइडलाइन कर कांग्रेस ने खुद ही शुरू किया डोर-टू-डोर कूड़ादान प्रोजेक्ट

शहर को साफ-सुथरा करने के लिए नगर-निगम की ओर से शुरू किए गए डोर-टू-डोर कूड़ादान लेने के प्रोजेक्ट की लॉ¨चग आज कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने नगर निगम के मेयर अनिल वासुदेवा के बगैर ही कर दी। सरकार ने इस प्रोजेक्ट को पायलट प्रोजेक्ट का नाम दिया है। प्राजेक्ट के तहत पूरे शहर में सभी घरों को नगर निगम दो-दो डस्टबिन निशुल्क देगी। एक डस्टबिन हरे रंग का होगा जबकि दूसरा नीले रंग का।

हरे रंग के डस्टबिन में सूखा कूड़ा लिया जाएगा जबकि नीले रंग के डस्टबिन में तरल कूड़ा प्राप्त किया जाएगा। कूड़ादान लेने के इस प्रोजेक्ट को पिछले कई दिनों ने नगर निगम बार-बार लोगों के बीच ला रही थी। निगम ने इसके महत्व को सार्वजनिक करने के लिए स्कूलों तथा सार्वजनिक स्थलों पर जहां सेमिनार लगाए वहीं लोगों से इस योजना को बढ़-चढ़ कर अपनाने की अपील भी की। इसके विपरीत आज सोमवार को जब यह योजना लागू की गई तो कांग्रेस पार्टी ने इसका सारा श्रेय अपने खाते में डालने का प्रयास किया।

विधायक ने बांटे पांच घरों में डस्टबिन, उनमें से एक घर उनका खुद का
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनिल विज ने डिप्टी कमिश्नर पठानकोट कम कमिश्नर नगर निगम पठानकोट को साथ लेकर इस पायलट प्रोजेक्ट का उद्घाटन अपने वार्ड से किया। इस मौके पर पांच परिवारों को डस्टबिन बांटे गए। इन पांच घरों में एक घर खुद अनिल विज यानि सिटी विधायक अमित विज का भी था।

मेयर की अनुपस्थिति बनी चर्चा का विषय
इस मौके की खासियत यह रही कि नगर निगम के मेयर अनिल वासुदेवा जोकि आज शहर में ही उपलब्ध थे तथा निगम कार्यालय में भी रुटीन अनुसार गए को प्रशासन ने आमंत्रित ही नहीं किया। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में शहर के प्रथम नागरिक की अनुपस्थित लोगों में चर्चा का विषय बनी। चर्चा यह भी रही कि प्रोजेक्ट चूंकि निगम निगम का था अतएव इसका उद्घाटन भी मेयर की मौजूदगी में ही होना चाहिए था। कांग्रेस ने भाजपा से संबंधित मेयर अनिल वासुदेवा को जहां इस मौके से दरकिनार किया वहीं जिस वार्ड में यह योजना शुरू की गई उस वार्ड के भाजपा से संबंधित पार्षद एवं मंडल भाजपा के अध्यक्ष रोहित पुरी को भी उदघाटन समारोह की कानों-कान खबर नहीं होने दी।

प्रशासन के आमंत्रण पर आया हूं : विज
जिलाध्यक्ष कांग्रेस अनिल विज से मेयर की अनुपस्थित संबंधी बात की तो उन्होंने कहा कि यह प्रशासन की ड्यूटी है। उन्होंने कहा कि वह खुद प्रोग्राम में प्रशासन के आमंत्रण पर ही आए हैं उन्होंने हालांकि यह कहते हुए अनिल वासुदेवा के दावे को खारिज करने का प्रयास भी किया कि पायलट प्रोजेक्ट की फाइल तब भेजी गई थी जब वह खुद नगर कौंसिल के अध्यक्ष थे। इससे पहले मेयर वासुदेवा इस पायलट प्रोजेक्ट की मंजूरी के लिए लगातार खुद की पीठ थपथपाते आ रहे हैं।

प्रोटोकोल का उल्लंघन उचित नहीं : मेयर
मेयर अनिल वासुदेवा ने आज के प्रोग्राम में नहीं बुलाए जाने पर कमिश्नर कम डिप्टी कमिश्नर तथा ज्वाइंट कमिश्नर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कमिश्नर व ज्वाइंट कमिश्नर ने प्रोटोकोल का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि यह कतई उचित नहीं है।

यह तालमेल में कमी के कारण निमंत्रण नहीं पहुंचा सके : डीसी
इसके विपरीत दैनिक जागरण ने डिप्टी कमिश्नर पठानकोट कम कमिश्नर नगर निगम नीलिमा से मेयर को नहीं बुलाए जाने संबंधी बात की तो उन्होंने कहा कि सुबह यह प्रोग्राम पहले स्थगित हो गया था परंतु बाद में इसे आनन-फानन में दोबारा फिक्स कर दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रोग्राम दोबारा फिक्स होने के बाद उन्होंने अपने अधिकारियों की ड्यूटी मेयर को आमंत्रित करने के लिए लगाई थी परंतु वह आमंत्रण मेयर तक पहुंचा नहीं सके। उन्होंने कहा कि यह तालमेल में कमी का नतीजा है। ऐसा दोबारा नहीं होने दिया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *