आवा आशा स्कूल पठानकोट में आज मेडिकल कैंप का आयोजन ¨प्रसिपल सुशीला जसरोटिया की देखरेख में किया गया। इसमें सिविल अस्पताल की टीम ने स्कूल के बच्चों का चेकअप किया और अपंग बच्चों के सर्टीफिकेट बनाए। इस मौके पर बजीर ¨सह, अमित थापा सुनीता रानी, सुनील, विजय, व¨रदर शर्मा आदि मौजूद थे।