मेघ सभा ने कबीर जयंती पर हवन व भंडारा करवाया

कबीर जयंती के अवसर पर शुक्रवार को मेघ सभा सुजानपुर की ओर से प्रधान राजेन्द्र भगत की अध्यक्षता में कबीर मंदिर सुजानपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विशेष रूप से भोआ के विधायक जोगिंद्र पाल उपस्थित हुए।

सुबह हवन, उसके बाद कबीर वाणी सत्संग तथा दोपहर को लंगर भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर कमेटी की ओर से विधायक जोगिन्द्र पाल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

विधायक जोगिंद्र पाल ने कहा कि सतगुरु कबीर ने गरीबों व पिछड़े वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए जो प्रयास किया वह आज भी प्रासंगिक व अनुकरणीय हैं। संत कबीर सदैव सत्य के पक्षधर रहे।

वे मानवता के मसीहा थे। इस मौके पर इस मौके पर कौंसिल प्रधान रूप लाल, पंजाब कांग्रेस महासचिव विनय महाजन, पार्षद सुरिन्द्र मन्हास, प्रधान राजेन्द्र भगत, सचिव महिन्द्र पाल, राज कुमार महासचिव, महिन्द्र पाल सीनियर उपप्रधान, राजन भगत उपप्रधान, विजय कुमार, गुरदास मल्ल, अश्विनी कुमार, मास्टर देव राज, तरसेम भगत, प्रवीण कुमार, सेवा राम, तरसेम लाल, जंग बहादुर, हेमराज, सरपरस्त सरदारी लाल, श्याम लाल, विधि चंद, रमेश कुमार, दर्शन लाल, मुखत्यार चंद, सुमित्री देवी, सोमा देवी, रानी देवी, ममता, सुरजीत कुमारी, कैलाश, जनक कबीरा, काका राम आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *