66 केवी सब स्टेशन घरोटा खुर्द मार्ग से तीन फुट गहरा होने के चलते मामूली वर्षा में पानी से भर जाता है। इससे मार्ग व खेतों का पानी यार्ड में घुस जाता हैं। बिजली उपकरणों में नमी की मात्रा बढ़ जाती हैं, जिससे बिजली गुल होने का अंदेशा बना रहता है।
जानकारी के अनुसार 66 केवी सब स्टेशन घरोटा खुर्द जंडी मार्ग पर स्थित हैं, जो मार्ग से करीब तीन फुट गहरा है।
विभाग ने जब इसका निर्माण किया तो उसे ऊंचा तैयार करने की उपेक्षा जमीनी स्तर पर बना डाला। मार्ग हर बार ऊंचा होता जा रहा है। 66 केवी दिनों दिन नीचे की और होता जा रहा है।
मामूली वर्षा होने के उपरान्त जंडी रोड के अतिरिक्त निकटवर्ती खेतों का पूरा पानी का बहाव 66 केवी की तरफ हो जाता है। इससे सब स्टेशन पानी से बुरी तरह गिर जाता है।
मशनीरी में नमी की मात्रा बढ़नी शुरू हो जाती है। समाजसेवी संगठन ब्लॉक विकास संघर्ष कमेटी, कंडी बेट विकास मंच, जागृति मंच, रामा यूथ क्लब ने चेयरमैन बिजली बोर्ड से पुरजोर मांग कर 66 केवी यार्ड को ऊंचा उठाने व पानी के निकास की उचित व्यवस्था की गुहार लगाई हैं, जिससे पेश आ रही समस्या का स्थाई समाधान हो सके।
