जिला पुलिस ने महिला से मारपीट करने के आरोप में थाना कानवां में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता अमरजीत कौर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके बेटा नौकरी के लिए बरेली गया हुआ था तथा बहू नाराज होकर मायके चली गई थी। जब वह घर में अकेली थी तो उक्त लोगों ने गांव में आकर उससे मारपीट की। उधर कानवां थाने में शिकायतकर्ता चक धारीवाल निवासी अमरजीत कौर की शिकायत पर पुलिस ने सुखदेव ¨सह, जगा, निर्मल कौर व सुनीता निवासी पठानकोट के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।