मामून सेना क्षेत्र में बने क्षेत्र के बाहर सेना की 64 कैवलरी 56 एपीओ ने एक संदिग्ध को पकड़ा है। यह संदिग्ध वीरवार देर रात सेना क्षेत्र में घूमते हुए मिला, जिसे नायब सूबेदार प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पकड़कर पूछताछ की गई, परंतु संतोषजनक जवाब न मिलने और कोई पहचान पत्र न दिखने पर सेना ने उसे थाना शाहपुरकंडी के हवाले कर दिया।
पिछले चार दिनों में पांच संदिग्ध पकड़े जा चुके हैं। थाना शाहपुरकंडी के प्रभारी इंस्पेक्टर किशन चंद ने बताया कि आरोपी की पहचान भूमि राज राव पुत्र पदम बहादुर गांव संवन, जिला पीएस पिगला नेपाल के रूप में हुई है। उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं लगती है। आरोपी पर धारा 109 के तहत मामला दर्ज कर कारवाई के लिए भेज दिया गया है।