राष्ट्रीय हिंदू सेना की ओर से डिफेंस रोड मामून चौक में पड़े गड्ढों के रोष स्वरूप राष्ट्रीय प्रधान रजनीश कालू की अध्यक्षता में रोष प्रदर्शन किया गया।
रजनीश कालू ने कहा कि डिफेंस रोड पुरी तरह से टूट चुका है और जगह जगह गहरे गड्ढे पड़ चुके हैं। जिसके चलते कई लोग दुर्घटनाओं का शिकार भी हो चुके है।
लेकिन पीडब्लूडी विभाग ने अभी तक इन सडको की और कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि यह रोड मामून डलहौजी रोड राष्ट्रीय राज्य मार्ग संख्या 19 को राष्ट्रीय मार्ग एनएच-1ए से जोडता है और इस रोड पर सेकडों गांव पडते है।
साथ ही एशिया की सबसे बडी आर्मी छावनी भी है। उन्होंने कहा कि विभागों के लापरवाही के कारण यदि इन सड़कों पर कोई हादसा घटित होता है तो उसके होने वाले जानी-माल के नुक्सान की जिम्मेदारी भी विभाग की होगी। उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि यदि शीघ्र ही सडकों की रिपेयर न हुई तो राष्टीय हिन्दू सेना नेशनल हाइवे पर चक्का जाम करेगी।
इस अवसर पर पंजाब उपप्रधान गगन नीटू, गोरक्षा दल के प्रधान पवन शर्मा, रूप ¨सह, सुनील कुमार, विजय, राजू, प्रदीप कुमार, नानक चंद, पम्मा, बलवंत, शिवदेश ¨सह, सेठी, अनिल भी थे।