पठानकोट स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल में नर्चरिग यंग सीड्स की लीडरशिप लीग 2017 का आयोजन किया गया। इसमें राष्ट्रीय नर्चरिग यंग सीड्स एक ऐसे स्तर पर प्रतियोगिता करवा रही हैं, जिसके तहत छात्रों को बहुत सी चुनौतियों का सामना करते हुए एक लीडर की भांति उभरने का मौका मिल रहा हैं। यह छात्रों को भविष्य के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान कर रहें हैं। नर्चरिग यंग सीड्स छात्रों को ऐसा मंच प्रदान कर रहा हैं, जिसके द्वारा बच्चे अपनी प्रतिभा को निखार सके, अपनी अलग पहचान बना सकें। एस्सेल ग्रुप व जी मीडिया की अध्यक्षता में नर्चरिग यंग सीड्स का शुभारंभ हुआ।
यह प्रतियोगिता प्रधानाचार्य ज्योतिका शफात की अध्यक्षता में हुई, जो पांच चरणों में होगी, जिसका पहला चरण स्कूल में पूरा किया गया। प्रधानाचार्य ज्योतिका शफात ने कहा कि जी हमारे स्कूल के छात्रों को एक सुनहरा अवसर दे रहा हैं, ताकि वह अलग-अलग क्षेत्रों में अपना सिक्का जमा सकें। उन्होंने बताया प्रियांशुल, प्रियंका, इंशा, मृघा, आशीष, कनिष्का इस प्रतियोगिता को पार कर अगले स्तर के आडिशन के लिए क्वालीफाई किया हैं। ऐसे कार्यक्रम केवल जीतना ही नहीं, बल्कि उनके लिए जीवन भर का एक अनुभव भी है जो आगे उनके काम आएगा।