विधानसभा हलका भोआ के अधीन पड़ते गांव मलकाना में शिव शक्ति यूथ क्लब की ओर से प्रधान विजय कुमार की अध्यक्षता में मां भगवती का जागरण करवाया गया।
हलका भोआ से कांग्रेस के उम्मीदवार जोगिन्द्र पाल ने जागरण का शुभारंभ किया। इस मौके पर जोगिन्द्र पाल ने बताया कि सभी लोगों को धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए तथा पूण्य का भागीदार बनना चाहिए। अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी क्लब की ओर से दोपहर को विशाल भंडारा व रात्रि को मां भगवती का जागरण आयोजित किया गया।
इस मौके पर बब्बू, अशोक कुमार, रणधीर ¨सह, केवल ¨सह, गौरव ठाकुर, डॉ. सोनू, साबा आदि उपस्थित थे।
jai mata d bhut vadhiya kam kraya gya hai