पठानकोट | धार्मिकस्थल का पता पूछने के बहाने आए 3 नौसरबाजों ने एक महिला को बातों में उलझाकर उससे तीन तोले ज्वैलरी ले ली और हाथ में कागज का टुकड़ा पकड़ा कर चले गए। पुलिस ने तीन लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
खानपुर चौक निवासी बृज बाला ने पुलिस को बताया कि वह खानपुर चौक में सब्जी खरीद कर घर वापिस लौट रही थी। रास्ते में एक व्यक्ति ने धार्मिक स्थल का पता पूछा। कुछ कदम पर काले रंग के पल्सर बाइक पर एक व्यक्ति महिला बैठी थी। कहा कि जिस व्यक्ति ने आपसे पता पूछा है, वह पहुंचे हुए संत हैं। वह उनके साथ चली गई। बाद में उन्होंने उसे बातों में उलझाकर उसके गहने मुंद्री आधा तोला, सोने का कड़ा ढाई तोले ले लिए और एक कागज का टुकड़ा दिया। कहा कि कुछ देर बाद खोलना। उसने घर जाकर कागज का टुकड़ा खोला तो उसमें कुछ नहीं था।
मामून पुलिस ने तीन लोगों पर मामला दर्ज किया है। चौकी प्रभारी का कहना है कि वारदात पास ही लगे सीसी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिससे मामला जल्द सुलझ जाएगा।