सेहत विभाग यहां मलेरिया व डेंगू की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान चला रहा है। वहीं इसके बावजूद घरोटा ब्लाक विभाग के उदासीन रवैया के चलते अभी तक स्प्रे अभियान चालू नही किया। जबकि पिछली बार डेंगू मरीज सामने आने के उपरान्त विभाग हरकत में आया था।
जानकारी अनुसार कस्बा घरोटा जो ब्लाक मुख्यालय हैं, लंबे अर्से से गंदे पानी निकास की समस्या होने के चलते गली मोहल्लों में अकसर गंदा पानी खडा रहने की समस्या रहती है।
जिससे मक्खी मच्छर की भरमार है और बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है। बावजूद इसके विभाग ने अभी तक कोई स्प्रे करने हेतु मुहिम चालू नही की। बता दें कि पिछली बार डेंगू केस सामने आने के उपरान्त विभाग हरकत में आया था, इसके बाद थोड़ी बहुत स्प्रे कर खाना पूर्ति की गई थी। शायद विभाग इस बार भी बीमारी फैलने का इंतजार कर रहा हैं।
इस प्रोजेक्ट से जुड़े कर्मचारियों की ड्यूटियां बाहर होने के चलते ब्लाक का कार्य पूरी तरह प्रभावित हो रहा हैं। रामा यूथ क्लब ने मांग करते हुए कहा कि जल्द ही स्प्रे व जागरूकता अभियान चलाया जाये।
