बरसात के दिनों में फैलने वाले डेंगू एवं मलेरिया मच्छरों के प्रकोप से लोगों को बचाने हेतु आज स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्वास्थ्य इंस्पैक्टर देव आनंद, अविनाश शर्मा की अध्यक्षता में गोपालधाम गऊशाला एवं इसके साथ लगते एरिया पंजाब महल, झुगी-झोपडिय़ों, आनंदपुर रड़ा आदि मोहल्ले में मच्छर मारने की दवाई का छिडक़ाव किया गया।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम को जिस स्थान पर पानी खड़ा मिला, वहां पर सूखी दवा को डाला गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्यों द्वारा लोगों को साफ-सफाई एवं स्वच्छ पेयजल का सेवन हेतु कहा व डेंगू-मलेरिया से बचाव हेतु विशेष हिदायतें जारी की गई।
इस अवसर पर कुलविन्द्र ढिल्लो, विपिन आनंद के अतिरिक्त अन्य सदस्य मौजूद थे।