मंडी की समस्याओं को लेकर डीसी को सौंपा मांग पत्र

फ्रूट एवं वेजीटेबल कमीशन एजेंट एसोसिएशन नई सब्जी मंडी का शिष्टमंडल चेयरमैन राकेश महाजन पम्मी व अध्यक्ष विकास महाजन के नेतृत्व में मंडी की ट्रैफिक व अन्य समस्याओं को लेकर डिप्टी कमिश्नर नीलिमा से मिला।

एसोसिएशन की ओर से मांगों संबंधी डिप्टी कमिश्नर को मांग पत्र सौंपते हुए उनका शीघ्र समाधान करने की अपील की।

एसो. के चेयरमैन राकेश महाजन व अध्यक्ष विकास अरोड़ा ने बताया कि मंडी की ज्वंलत समस्या वहां खड़े होने वाले ट्रकों से हो रही है जिससे जाम लगा रहता है। एफसीआई गोदाम में दिनों से गेंहु लि¨फ्टग की जा रही है जिसके कारण वहां ट्रकों की भरमार रहती है।

इससे मंडी में सामान खरीदने वालों को काफी परेशानी को झेलना पड़ रही है। उन्होंने कहा कि इसकी वजह से हर समय हादसों की आशंका बनी रहती है। उन्होंने बताया कि उक्त समस्या को लेकर कई मार्केट कमेटी को अवगत करवाया जा चुका है परन्तु स्थिति में कोई सुधार नहीं हो पाया है।

डिप्टी कमिश्नर ने एसोसिएशन पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि उक्त समस्या प्रशासन के ध्यान में है तथा संबंधित विभाग से बैठक करके त्वरित निर्देश दिए जा चुके हैं। इस अवसर पर गगन शर्मा, गुडियाल ¨सह, अजय सलगानिया, सोनू महाजन, अजय कुमार उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *