गरीबनवाजख्वाजा पीर नौजवान सभा की ओर से बड़ा दौलतपुर में करवाई गई छिंज मेले में एक-दूसरे को खुली चुनौती देने वाले भारत केसरी कृष्ण सरोहा(हरियाणा) और साबा (कुहाली) पंजाब रूस्तम-ए-हिंद के बीच मुकाबला हुआ, जो एक घंटे तक चलता रहा और अंत में बराबरी पर छूटा। मंगलवार रात 8 बजे शुरू हुए कुश्ती मुकाबले बुधवार सुबह 6 बजे तक चलते रहे।
कुश्ती मुकाबले में दोनों पहलवानों के दांव पेच देख लोग स्तब्ध रह गए। इससे पहले छोटे माली के लिए पहलवानों में मुकाबले करवाए गए। ग्राउंड में मौजूद दर्शकों की एक ही पुकार थी कि भारत केसरी कृष्ण सरोहा रूस्तम-ए-हिंद को मैदान में उतारा जाए। सुबह 5 बजे जैसे ही दोनों पहलवान रिंग (मैदान) में उतरे, तो मौजूद दर्शकों ने तालियां सीटियां बजा दोनों का स्वागत किया। दोनों पहलवानों का मुकाबला देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग देर रात से सुबह तक इंतजार करते रहे। डीजे की धुन पर ऐनी डोलेया जान, थम ली दा तूफान, महामृत्युंज मंत्र, खेडणगे जट अज खून दीया होलिया जैसे गीतों की धुन पर दोनों पहलवानों में मुकाबला शुरू हुआ।
सभा सदस्यों ने छोटी बड़ी माली में भिड़ने वाले पहलवानों को इनाम नकदी देकर सम्मानित किया। इससे पहले सोनू काका और अन्य पहलवानो के मुकाबले भी रौचक रहे। सभा के रोहित स्याल ने कहा कि छिंज मेला करवाने का मकसद युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखना है। सेवादार रोहित स्याल ने कहा कि 23 जून रात को दरगाह पर कव्वालियां करवाई जाएंगी। कव्वालियों में गायक सतिंद्र सरताज सूफी कलाम पेश करेंगे। इस मौके पर प्रधान सुभाष पिटा, मुख्य सेवादार बाबा अमरनाथ, सुरेश बंगाली, रमेश, बिट्टू, सब्बा, रविंद्र साबा, अजय, पवन, लक्की, अमरजीत, बलदेव, अमन, लक्की, राकेश, शम्मी, अश्विनी, विकास, किशोरी लाल, विजय, देवी दयाल, गौतम, दिनेश आदि मौजूद रहे।
कॉमेडियन भोटू शाह ने दर्शकों को किया लोटपोट
छिंजमेलेमें पहुंचे कॉमेडियन भोटू शाह ने दर्शकों को खूब लोट-पोट किया। वहीं, सरकार के मौजूदा हालातों पर कटाक्ष किया। इस दौरान भोटू शाह ने नशे और पंजाब सरकार पर कटाक्ष करते कहा कि आज किसान कर्जे में दबकर आत्महत्या कर रहा है और सरकारें चुप बैठी हैं। उन्होंने कहा कि एक पहलवान को तैयार करने में काफी खर्च आता है, लेकिन सरकार पहलवानों के लिए कुछ नहीं कर रही। हालांकि, पहलवान अपने दमखम पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं।
छिंज मेले में भारत केसरी कृष्ण सरोहा (हरियाणा) और साबा (कुहाली) पंजाब रुस्तम-ए-हिंद के साथ सभा सदस्य।
SOURCE: goo.gl/RhRT6B