भारतीय जनता पार्टी की शुक्रवार को एक बैठक स्थानीय होटल यू नाइट में हुई जिसमें जिला प्रधान अनिल रामपाल उपस्थित हुए। इस मौके पर उन्होंने विधानसभा चुनावों में हुई भाजपा की हार पर मंथन किया तथा कार्यकर्ताओं में नया संचार करने के लिये पदाधिकारियों की ड्यूटियां लगाई।
उन्होंने कहा कि सभी मंडल प्रधानों को आदेश जारी किये कि वह अपने अपने हलका में लगातार कार्यकर्ताओं से बैठक करें तथा उनकी निराशा को दूर करें।
उन्होंने कहा कि आगामी 1 मई को लेबर डे के दिन भारतीय जनता पार्टी की ओर से स्वच्छता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
जिला प्रधान ने कहा कि पार्टी की ओर से प्रयास किया जाएगा कि भाजपा के कार्यालय को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
इस मौके पर राकेश शर्मा, महामंत्री विपन महाजन,जिला प्रेस सचिव प्रदीप रैणा,प्रवीण ¨सह,विनोद धीमान,करतार ¨सह,विजय शर्मा,राज कुमार गुप्ता,नीता पठानिया,दीक्षा शर्मा,रवि परमार,विशाल शर्मा इत्यादि उपस्थित थे।