ब्लॉक स्तरीय स्किल डेवलपमेंट सेंटर का विधायक ने किया निरीक्षण
संवाद सहयोगी, घरोटा : ब्लॉक स्तरीय स्किल डेवलपमेंट सेंटर का विधायक जोगिन्द्र पाल ने निरीक्षण किया। उन्होने यहां चल रहे कोर्सो की जानकारी अर्जित की। वही बच्चों से बात कर पेश आ रही समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जो बच्चे किसी कारण वश उच्च कोर्स में दाखिला लेने से वंचित रहे हैं, उनके लिए यह स्किल डेवलपमेंट सेंटर वरदान है। इस मौके पर पवन ¨सह, रजनीश कुमार, राकेश शर्मा, अश्विनी शर्मा, मोहन लाल, बूटा राम, जो¨गद्र पठानिया, वरियाम चंद, बब्बी लौधी, रतन डाल, विसाखी राम, अतुल शर्मा, अजमेर पठानिया, बेबी रानी, बख्शीस ¨सह, वंदना, ललिता, तरूणा आदि मौजूद थे।
vadiya kam hai agar MLA sahib eda ujager re taan smsya honi band ho jaan giyan