हाइपरटेंशन डे पर सेहत विभाग की ओर से रणजीत सागर बांध परियोजना के शाहपुरकंडी टाउनशिप अस्पताल में बुधवार को एसएमओ डॉ. अनीता प्रकाश की अध्यक्षता में एक सेमिनार लगाया गया।
इस दौरान डॉ. अनीता प्रकाश ने अस्पताल की पूरी टीम के साथ क्षेत्रवासियों के उच्च रक्तचाप यानी हाई ब्लडप्रेशर की जांच कर उसके प्रति जागरूक किया। डॉ. अनीता प्रकाश ने लोगों बताया कि सामान्य रक्तचाप 120-80 होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि अगर किसी व्यक्ति का रक्तचाप इससे कम या ज्यादा होता है, तो वह इसके बचाव के लिये दवा का सेवन करता है और दवा खाने के कारण किडनी रोग उत्पन्न हो जाता है।
उन्होंने बताया कि 80 प्रतिशत मरीजों को उच्च रक्तचाप की वजह से हृदय रोग से पीड़ित होना पड़ता है। उन्होने कहा कि उचित समय पर हर व्यक्ति जो इस रोग से पीडित है, उसको जांच करवाकर डाक्टर की सलाह के साथ उसका उपचार करवाना चाहिए।
इस अवसर पर डॉ. जेपी भट्टी, डॉ. सुशील भगत, डॉ. डीएन चौधरी और डॉ. आकाश लुना ने उपस्थित मरीजों की जांच कर उनको दवाइयां वितरित कीं।
इस अवसर पर गुर प्रसाद, गोपाल शर्मा, र¨मदर कौर, सुरेश सैनी के अलावा अन्य अस्पताल का स्टाफ मौजूद था।