पठानकोट के अबरोल नगर स्थित बैंक कॉलोनी में बीती रात चोरों ने एक एनआरआइ के घर को निशाना बनाया। घर के सभी सदस्यों के विदेश में होने के कारण फिलहाल नुकसान की कोई सूचना नहीं मिल पाई है। थाना डिवीजन नम्बर-1 पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
इस कोठी में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया, वह विदेश में रह रहे हरमिन्द्र ¨सह की बताई जा रही है। हरमिन्द्र ¨सह गत माह ही पठानकोट से वापस विदेश गए थे।
हरमिन्द्र के भाई कुलवंत ¨सह ने बताया कि सुबह जैसे ही वह घर में गए तो देखा कि चोरों ने कमरे की खिड़कियां तोड़ घर के सारे सामान की तलाशी ली थी। उन्होने बताया कि फिलहाल कितना नुकसान हुआ है। इसका पता उसके भाई हरमिन्द्र सिंह के घर आने पर ही पता चल पाएगा।
पुलिस ने ¨फगर ¨प्रट लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।