बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत कार्यक्रम आयोजित

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत कार्यक्रम आयोजित

संवाद सहयोगी, डमटाल : ब्लॉक इंदौरा की ग्राम पंचायत बलिर में नोबल कम्यूनिटी फाउंडेशन संस्था द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर कार्यशाला का आयोजन खंड विकास अधिकारी बिदुस्त्री भारती की अध्यक्षता में किया गया। संस्था के संजोयक मंगल ¨सह ने कहा कि यदि कोी भ्रूण हत्या करता है तो उसकी सुचना तुरंत पुलिस को दे। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था लोगो को पंचायत स्तर पर जाकर जागरूक कर रही हैं। खंड विकास अधिकारी भारती ने कहा कि बलिर पंचायत में ¨लग अनुपात 1000 के बदले 750 लड़किया हैं, इसके लिए सबको जागरूक होना पड़ेगा। इस मौके ग्राम पंचायत प्रधान सन्देश देवी उप प्रधान उत्तम ¨सह, हेल्थ वर्कर, निर्मला धीमान, आगनबाड़ी, आशा वर्कर पंचायत सदस्य आदि मौजूद थे।

1 thought on “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत कार्यक्रम आयोजित”

  1. eh program e hai lekin hale b beta ho jae te laddoo vande jande hai jekar ladki ho jae tan koi phn b nai krda

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *