सेहत विभाग की ओर से सोमवार को थरियाल अड्डा, जैनी और मुतफर्का में बीड़ी-सिगरेट बेचने वाले 7 दुकानदारों के चालान काटे गए।
डॉ. कमला भगत ने बताया कि सार्वजनीक स्थानों पर तंबाकू की बिक्री और पीने को रोकने के लिए चलाई गई मुहिम के तहत चालान काटे गए। इस दौरान करियाने की दुकानों और अन्य दुकानों में चे¨कग की गई।
इस मौके पर टीम सदस्य इंद्रजीत, उतम कुमार, रमन, प्रदीप ¨सह आदि उपस्थित थे।