सेहत विभाग की वाटर सप्लाई स्कीम पवार का बिजली कनेक्शन कटने से 3 गांवों की सप्लाई बाधित हुई है। जिससे डेढ़ वर्ष से लोग पीने के पानी को लेकर लोग परेशान है। लोग कई बार नेताओं व उच्चाधिकारियों के समक्ष गुहार लगा चुके हैं।
समस्या का समाधान न होते देख उनका विभाग व प्रशासन के खिलाफ रोष है।
जानकारी अनुसार वर्ष 2011 में नई वाटर सप्लाई स्कीम पवार लगी थी। जो 2 विधानसभा हलके पठानकोट व भोआ के गांव पवार, कोठे कौंतरपुर व घरोटा खुर्द के लिए वरदान साबित हुई थी। लोगों की पीने के पानी की किल्लत दूर हो गई थी। 3 वर्ष व्यवस्था ठीक चलने के चलते पूरा बिल इकट्ठा हो गया और कनेक्शन कट गया। जिससे बिजली बिल पर्याप्त जमा नहीं हो पाया।
आये दिन बिल बढ़ने से पावरकॉम ने बिजली कनेक्शन काट दिया। तब से पीने के पानी की सप्लाई बंद है। लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पाने से लोग कई प्रकार के संक्रामक रोग से आये दिन पीड़ित हो रहे है। विभाग कुभकर्णी नींद सोया पड़ा है।
उधर, बलदेव ¨सह, गुरमेज ¨सह, विट्टू कुमार, बल¨वद्र ¨सह, विक्रम ¨सह, बलदेव ¨यह, बिल्ला, राम ¨सह इत्यादि ने प्रशासन से गुहार लगा कर समस्या का समाधान करने की मांग की है।