बावेयां दा झूमर में सलाना छिंज मेला 27 को

विधानसभा हलका भोआ के अधीन पड़ते गांव बावेया दा झूमर कीड़ी खुर्द में होने वाले सलाना छिंज मेला को लेकर छिंज मेला सदस्यों की ओर से बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विशेष रूप से छिंज मेला आयोजक व हलका भोआ विधायक जोगिन्द्र पाल उपस्थित हुए।

जानकारी देते हुए जोगिन्द्र पाल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी बावेया दा झूमर में 27 अगस्त को सलाना छिंज मेला व पीर दरगाह पर कव्वालियों का कार्यक्रम कन्वर गरेवाल वठिंडा वाले श्रद्धालुओं को मनमोहक कव्वालियों के माध्यम से धार्मिक सेवा का संदेश देंगे।

छिंज मेले के तहत 27 अगस्त को सुबह 10 बजे हवन यज्ञ, 2 बजे भंडारा तथा 4 बजे छिंज मेला आयोजित किया जाएगा जिसमें विभिन्न जिलों व राज्यों से पहलवान भाग लेंगे। उन्होंने समूह हलका निवासियों से सलाना छिंज मेले में भाग लेने की अपील की। इस मौके पर मोहनलाल फत्तूचक्क, जगदेव सैनी, देसराज, राजकुमार, अविनाश चंद्र, गुरदियाल सिंह, गगनदीप पिंटू, पंकज महाजन, योगा सिंह, सुरजीत सिंह बरनाला व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *