बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर मिशन जिला पठानकोट की ओर से स्थानीय मोहल्ला आनंदपुर रडा के कबीर मंदिर में मजदूर दिवस मनाया गया।
मिशन के प्रधान शिव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस दिवस के मौके पर मिशन के पदाधिकारियों, सदगुरु कबीर सभा पठानकोट, श्री गुरु नाभादास महासभा पठानकोट, श्री गुरु रविदास सभा पठानकोट, सहित स्थानीय लोगों ने भाग लिया।
मिशन के अध्यक्ष शिव कुमार ने बताया कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर मिशन पठानकोट भी उनके नक्शे कदम पर कार्य करते हुए हमेशा ही मजदूरों तथा दबे-कुचलों के हितैषी बने रहेगी। इस मौके पर मिशन के चेयरमैन तिलकराज, संयोजक प्रेम मंजोत्रा, सूबेदार रामलाल, सुरेश कुमार, सोमराज ,मनोहर लाल ,व¨रदर पाल ¨सह ,चमनलाल भैंस, शिवदयाल, ¨प्रसिपल गुरदीप चंद, किशन फौजी, करतार चांद ,देशराज, तरसेम राज,राजकुमार ,श्यामलाल, पृथ्वीराज, गुरबचन लाल ,स्वर्ण राम, बचन ¨सह, कर्मचंद, राजेश, अनिल कुमार आदि उपस्थित थे।
Good work done by shiv kumar head of mission society