महाराणाप्रताप के 476वें जन्म दिवस पर राज्य स्तरीय समागम 3 जुलाई को सुबह 10.30 बजे बस स्टैंड पठानकोट में मनाया जाएगा। इसमें डिप्टी स्पीकर दिनेश सिंह बब्बू मुख्य मेहमान शामिल होकर बस स्टैंड के काम्प्लैक्स में लगाई महाराणा प्रताप की प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी जिलाधीश अमित कुमार ने स्थानीय स्वीमिंग पूल काम्पलेक्स के मीटिंग हाल में राज्य स्तरीय समागम के प्रबंधों संबंधी आयोजित जिला अधिकारियों की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए दी। मीटिंग में डिप्टी स्पीकर दिनेश सिंह बब्बू और पंजाब राजपूत कल्यान बोर्ड आरएस पठानिया विशेष तौर पर उपस्थित हुए। डिप्टी स्पीकर ने बताया कि राज्य स्तरीय समागम को सफलतापूर्वक निपटाने के लिए विभिन्न जिला अधिकारियों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं और निर्देश दिए गए हैं कि वह अपनी ड्यूटी ईमानदारी और तन-मन के साथ निभाएं। उन्होंने बताया कि समागम में मुख्य संसदीय सचिव सीमा कुमारी और विधायक अश्विनी शर्मा विशेष मेहमान के तौर पर उपस्थित होंगे। इस मीटिंग में सहायक डिप्टी कमिश्नर सुरिंद्र सिंह, एसडीएम धारकलां गुरजीत सिंह, एसडीएम अमित महाजन, जिला ट्रांसपोर्ट जसवंत सिंह ढिल्लों, जीएम पंजाब रोडवेज इंद्रजीत सिंह चावला, जिला खाद्य सप्लाई कंट्रोल मंगल दास और अलग-अलग विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।
बैठक के दौरान मौजूद जिलाधीश अमित कुमार और डिप्टी स्पीकर दिनेश सिंह बब्बू पंजाब।
SOURCE: goo.gl/582MhA