पठानकोट-डलहौजी मार्ग पर कटोरी के नजदीक चंडीगढ़-डलहौजी रुट की शहीद भगत ¨सह नगर डिपो की बस सुबह 9 बजे खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई।
उल्लेखनीय हैं कि बस के दोनों अगले टायर सड़क से एक मोड़ को काटते हुए नीचे उतर गए और लगभग 200 मीटर खाई के किनारे लगा डंगा अपने स्थान छोड़ गया, लेकिन बीच में बैठी दर्जनों सवारियां बाल-बाल बच गई।
Good news, thanks to god save everybody.