बडैहरा यूथ की पसंद योगेश
हलका पठानकोट यूथ कांग्रेस प्रधान योगेश पाल सन्नी की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान योगेश पाल सन्नी ने कहा कि कांग्रेसी नेता कार्तिक बडैहरा जमीनी स्तर के नेता हैं। पार्टी यदि उन्हें पठानकोट विधान सभा से उम्मीदवार बनाती है तो वह भारी मतों से जीतेंगे। उन्होंने कहा कि कार्तिक बडैहरा पिछले कई वर्षों से पार्टी की सेवा कर रहे हैं और लोगों को पार्टी की नीतियों से जोड़ रहे हैं। यूथ की पसंद भी कार्तिक है इसलिए पार्टी उनके नाम पर चर्चा करके उन्हें उम्मीदवार बनाएं। इस मौके पर यूथ वाइस प्रधान तलजीत ¨सह, जनरल सेक्रेटरी गौरव ठाकुर, सारत टोनी, लवली, दीपू, नीरज, सचिन, शम्मी, राकेश मक्खनी, राजेश सोनू, अनिल खुल्लर, आकाश, ¨रपी, गौरव, बिट्टू आदि मौजूद थे।
SOURCE: goo.gl/VOtW8W